November 24, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के मंडल सचिव चरणजीत सिंह बाजवा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर रेलवे कालोनी गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि ‘सीएस बाजवा रिटायर नहीं, री-टायर हुए हैं और वह पुन: समाज सेवा में पूरी ताकत से जुटेंगे।’

श्री विज ने कहा कि एक बार जो समाज सेवा का काम शुरू कर देता है वह सारे जीवन भर करता रहता है। वह कहीं न कहीं समाज सेवा में जुटे रहेंगे इसका उन्हें पूरा विश्वास है। इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और रेलवे में 35 वर्ष के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त होने वाले चरणजीत सिंह बाजवा को भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में मौजूद संगत को संबोधित करते हुए कहा कि चरणजीत सिंह बाजवा ने रेलवे में अपनी नौकरी पूरी करके व अपने कर्मचारी भाइयों की सफलतापूर्वक सेवा कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया करते हुए आज रिटायर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएस बाजवा के साथ उनकी बहुत पुरानी जान पहचान है और वह कहेंगे कि सीएस बाजवा ने गुरू महाराज का दिया हुआ हर शब्द अपने जीवन में उतारा है और गुरू महाराज की इनपर विशेष कृपा है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बाजवा जी ने अपनी यूनियन को पूरा मार्गदर्शन दिया है और आगे भी यूनियन को यह मार्गदर्शन अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बाजवा का सहयोग व प्यार हमारे साथ रहेगा। बाजवा ने गुरू घर की सेवा में अपना जीवन लगाया है और गुरू महाराज अपना आशीर्वाद बाजवा परिवार पर सदैव बनाए रखें यही वह मनोकामना करते हैं।

मैं रेलवे कालोनी में पैदा हुआ, तब छोटा सा गुरुद्वारा था : गृह मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह भी रेलवे कालोनी में पैदा हुए थे और तब उनकी मां ने उन्हें इसी गुरुद्वारा साहिब में माथा टिकवाया था। पहले यहां छोटा सा गुरुद्वारा एक कमरे में था, मगर अब यहां बेहतरीन गुरूद्वारा साहिब बन गया है। श्री विज ने कहा कि उन्होंने सीएस बाजवा को काम करते हुए देखा है और वह कर्मचारियों के हितों में सदैव तन मन से लगे रहते हैं और ऐसे नेता कम ही मिलते हैं।

नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की एजीएम को भी संबोधित किया मंत्री अनिल विज ने

गृह मंत्री अनिल विज ने रेलवे कालोनी, नाचघर में आयोजित नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की एजीएम में भी शिरकत की। गृह मंत्री यहां पहुंचने पर यूनियन सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत मंत्री विज ने कर्मचारियों को संबोधित किया व उन्हें एजीएम के सफल आयोजन की बधाई दी। इस अवसर पर यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *