श्री कपालमोचन मेले की तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। मेला प्रशासन तैयारियों पर नजर रखे हुए है। मेले को लेकर के सेक्टर इंचार्ज, डयूटी मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है। मेला प्रशासक एवं उपमंडलाधीश बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि इस बार 4 नवंबर से 8 नवंबर तक चलने वाले कपालमोचन मेले में करीब 8 से 10 लाख श्रद्घालुओं के पहुंचने का अनुमान है।
मेला प्रशासक द्वारा श्रद्घालुओं की संख्या को देखते हुए तैयारियां पूरी की गई है। उन्होंने बताया 2 नवम्बर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। इस मेले में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा, सभी श्रद्घालुओं से समय-समय पर उद्घघोषणा के माध्यम से अनुरोध किया जाएगा कि वह अपने आस-पास गंदगी न फैलाए।
उन्होंने मेले की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मेला 4 सेक्टर में बांटा गया है, मेले में यात्रियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चारों सेक्टरों में डयूटी मजिस्ट्रेट और सुपरवाइजऱ की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों के ऑवरऑल इंचार्ज बनाए गए है।
उन्होंने कहा कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अपने सैक्टर की कानून व्यवस्था के जिम्मेदार होंगे, किसी भी प्रकार की समस्या/दुर्घटना होने पर तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करेंगे तथा उसके पश्चात सैक्टर ईन्चार्ज एवं मेला प्रशासक को सूचित करेंगे।
उन्होंने बताया कि डयूटी मैजिस्ट्रेट अपने-अपने सैक्टरों में स्थित सभी मंदिरों में रखे दान पात्रों व अन्य चढावे को अपने नोडल आफिसर के साथ मिल कर समय पर उठवाना सुनिश्चितन करना, कपालमोचन मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक आवाजाही को सुनिश्चित करना तथा भीड़ को एकत्र ना होने देना, अपने अपने सैक्टर में वीडियोग्राफी अग्निशमन, गाडिय़ों की उचित स्थानों पर उपस्थिति को सुनिश्चित करना, प्राथमिक उपचार केन्द्रों की कार्यप्रणाली को निश्चित करना तथा एम्बुलेन्स की हर सैक्टर में उपस्थिति, गुमशुदा व्यक्ति को गुमशुदा तलाश केन्द्र तक भिजवाना। अपने क्षेत्र में समय- समय पर दौरा करके सफाई व्यवस्था कायम रखना।