महेंद्रगढ़ के गांव खतौदडा में सरपंच पद के उम्मीदवार हरपाल उर्फ बबली के कल से गुम होने और अभी तक प्रशासन द्वारा उनको नही ढूंढ़ पाने की वजह से नाराज ग्रामीणों ने किया आज के मतदान का बहिष्कार। मतदान के बहिष्कार की सूचना पाकर एसपी विक्रांत भूषण ने मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण तुरंत ढूंढ कर लाने की मांग पर अड़े है। ग्रामीण मतदान केंद्र के बहार टैंट लगाकर बैठ गये है। किसी एक भी व्यक्ति ने नही किया है मतदान।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहाकि कल हमे सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ के गांव खतौदडा में सरपंच पद के उम्मीदवार हरपाल उर्फ बबली लापता है जिसकी हमने एफआईआर दर्ज कर दी है और पुलिस की टीमें बनाकर उसको ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। बाकी ज़िले में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।
लापता उम्मीदवार की बहन सुशीला देवी ने बताया कि उसका भाई कल गाड़ी लेकर घर से गया था और यह कहकर गया था कि थोड़ी देर में वापस आ जायेगा लेकिन अभी तक वापस नही लौटा है। हमारी मांग है कि उनके भाई को तुरंत ढूंढ कर लाया जाये।
मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी देवदत्त ने बताया कि सुब्ह मौक पोल के समय मॉक पाल किया गया था लेकिन उसके बाद एक भी मतदाता वोट डालने के लिए नही आया और हम उनका इंतजार कर रहे है हमारी पूरी पोलिंग टीम अपनी ड्यूटी पर तैनात है।