गुजरात के मोरबी में रविवार को मच्छू नदी पर बना एक सस्पेंशन ब्रिज गिर गया है. इस हादसे में कम से कम 150 लोगों की मौत हो गई है.
मच्छू नदी पर बना एक सदी पुराना ये सस्पेंशन ब्रिज रविवार को टूट गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग नदी में गिर गए. कई लोगों के नदी में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
गुजरात के गृह मंत्री मंत्री हर्ष सिंह सांघवी ने कहा है कि रात एक बजे तक 68 लोगों के शव निकाल लिए गए थे. देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी था और कई लोग लापता बताए गए हैं.
इससे पहले देर रात राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंडरिया ने बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा से कहा है कि अब तक 68 शव बरामद किए जा चुके हैं. उन्होंने भी हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.