November 24, 2024

पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा – 2 की टीम ने थाना छप्पर थाना क्षेत्र के गांव बाल छप्पर में फायरिंग करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गांव बाल छप्पर के ही बलबीर सिंह पुत्र जगजीत सिंह व कोमिन कुमार पुत्र बलदेव राज को गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों ने अनुराधा के घर की वीडियो बनाकर शूटरों को भेजी थी। इससे पहले इस केस में गांव बाल छप्पर के ही गुरप्रीत व अनिल को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

               इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि गांव बाल छप्पर निवासी लाल दास की पत्नी अनुराधा सरंपच पद के चुनाव की प्रत्याशी है। गांव में एससी की सरपंच की पद की सीट रिजर्व है। 17 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे लाल दास और उसकी पत्नी अनुराधा अपने घर के अन्दर गेट के पास खडे हुए थे। गेट बंद था। इसी समय एक बाइक पर दो युवक आए। जिन्होंने ललकारा मारकर कहा कि तुम सरंपची के चुनाव मे खडे होकर दिखाओ।

हम तुम्हें गोली मारकर जान से मार देगे। इतना कहते ही पीछे बैठे बदमाश ने अपने हाथ मे पकडे हथियार से लाल दास व उसकी पत्नी अनुराधा पर जान से मारने की नियत से गोलियां चला दी। पांच गोलियां लोहे के गेट में लगी। जब पड़ोसी एकत्र होने लगे, तो यह बदमाश से भाग निकले थे। पुलिस जांच में सामने आया कि यह वारदात बाल छप्पर निवासी दलजीत ने कराई है। वह इस समय यूएसए में रह रहा है। उसने गांव में वर्चस्व बनाए रखने के लिए वारदात कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *