हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को फरीदाबाद के सूरजकुंड में हुए चिंतन शिविर में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दो बारी रोके जाने का मामला देश भर में चर्चा का विषय बना रहा। विज ने स्वागत भाषण के दौरान हरियाणा की उपलब्धियां गिनाई , और दिए गए निर्धारित समय यानी 05 मिनट की जगह 08 मिनट का समय ले लिया तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विज को समय का हवाला देते हुए बीच में ही रोक दिया।
विज को रोकने के ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। विज के इस वीडियो को जिस तरह से चलाया गया उससे आहत विज ने आज आखिरकार अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा ” कुछ समाचार पत्रों ने सूरजकुंड के चिंतन शिवर में मेरे स्वागत भाषण को अमित शाह जी द्वारा बीच में रोक देने को मुद्दा बनाया गया है ।
मुझे भी मालूम था कि इसके लिए 5 मिनट रखे गए हैं परंतु शिवर में बोलने वाले वक्ताओं की सूची में हरियाणा का नाम नहीं होने की वजह से मुझे लगा कि प्रदेश के अन्य बिंदु भी मुझे यहीं उठाने हैं । सभापति का वक्ताओं को रोकना आम बात है ।शिविर में और भी अनेक वक्ताओं को टोका गया था ।श्री अमित शाह जी मेरे नेता हैं और मैं नेताओं से सीख सीख कर ही बड़ा हुआ हूं “