November 24, 2024
एनआईटी फरीदाबाद के बस स्टैंड का जीर्णोद्धार के बाद आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधिवत रूप से उद्घाटन कर लोगों को समर्पित कर दिया बता दे कि एनआईटी बस स्टैंड लगभग सवा सौ करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण रुप से हाईटेक बनाए गए हैं जिसमें पीवीआर सहित शॉपिंग मॉल व वातानुकूलित बस स्टैंड को बनाया गया है यहां से 7 राज्यों के लिए बसें चलेंगी वही आज एनआईटी बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने  बस स्टैंड का नाम बदलकर डॉक्टर मंगलसेन बस पोर्ट कर दिया।
इस बस स्टैंड को लगभग सवा सौ करोड़ की लागत से पीपीपी मोड पर बनाया गया है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है इसमें बस से सफर करने वाले लोग घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी कर सकेंगे स्टैंड में तमाम कमर्शियल एक्टिविटी कुछ दिन बाद शुरू हो जाएगी इस बस स्टैंड में 17 बस क्यों बनाए गए हैं जहां से बस से 7 राज्यों के लिए रवाना होंगी जिसमें हिमाचल पंजाब चंडीगढ़ उत्तराखंड उत्तर प्रदेश आदि कई ऐसे राज्य हैं जहां पर यहां से बस से चलेंगे इस मौके पर मुख्यमंत्री ने काकी हरियाणा में 5 और नए ऐसे बस स्टैंड बनाए जाएंगे वहीं उन्होंने NIT बस स्टैंड का नाम बदलकर डॉक्टर मंगलसेन बस पोर्ट कर दिया जिस पर लोगों ने और स्टेज पर बैठे सभी नेतागण और अधिकार सहमति जताई।
वही इस मौके पर उनके साथ पहुंचे हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी बताया कि यह मुख्यमंत्री द्वारा दी गई बड़ी सौगात है इस बस स्टैंड को हाईटेक तरीके से लगभग सवा सौ करोड़ की लागत से बनाया गया है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बगल की विधायिका श्रीमती रेखा को उन्होंने भैया दूज के उपहार में हाईटेक बस स्टैंड दिया है और आने वाले समय में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *