पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने आम नागरिकोें से अपील करते हुए कहा कि अपराधिक मामलों में सलिंप्त कोई भी हो उसकी सूचना पुलिस को दें नागरिक, होगी सख्त कार्यवाही। उन्होंने अपील करते हुए यह भी कहा कि किसी लालचवश, बहकावे में आकर या रजिंश की वजह से झूठी शिकायत ना करें नागरिक, झूठी शिकायतकर्ता के खिलाफ भी होगी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकरी देते हुए बतलाया कि थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में दर्ज मामले की गम्भीरता को देखते हुए विशेष जाँच टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा निष्पक्षता से जाँच करने उपरान्त दी गई रिपोर्ट में मामला झूठा पाए जाने पर तीन महिलाओं को जिनमें शिकायतकर्ता मनोज की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान जाँच टीम द्वारा इस मामले में निष्पक्षता से जाँच करने उपरान्त प्रस्तुत की गई रिपोर्ट एवम प्राप्त तथ्यों के आधार पर पुलिस अधिकारी निरीक्षक सुभाष कुमार की सलिंप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की गई है, जो डयुटी से गैर हाजिर हैं, अपराधिक मामले में सलिंप्त कोई भी हो कानून सबके लिए बराबर है।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागकिो से अपील करते हुए कहा कि नागरिक किसी के खिलाफ लालचवश, बहकावे में आकर या रजिंश के कारण झूठी शिकायत न दें, शिकायत झूठी पाई जाने पर होगी नियमानुसार कार्यवार्ही।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता मनोज कुमार निवासी किराएदार सैक्टर-9 अम्बाला शहर ने 18 अक्तूबर 2022 को थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 12 अक्तूबर 2022 को आरोपी महिला व अन्य ने रूपये एंेठने के लालच में झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। मामले की गम्भीरता को देखते hue सयुक्त टीम गठित की गई, गठित जाँच टीम की रिपोर्ट उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की गई। अनुसंधान जारी है।