November 24, 2024

ओलंपियन व विश्व कुश्ती चैंपियनशीप में चार बार मेडल जीतने वाले देश के नंबर वन पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि वे राजनीति में नहीं जाएंगे बल्कि सामाजिक कार्यों के साथ-साथ खेल पर फोकस करते हुए देश के लिए मेडलों का ढेर लगाना ही उनका ध्येय है। भविष्य में अपन मेहनत के बूते होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के साथ-साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए वे चोट के बाद फिर से अखाड़े में उतर आए हैं।

बजरंग पुनिया चरखी दादरी के कपूरी धाम पर पहुंचे और यहां महंत कृष्णनाथ के समक्ष गौशाला को ट्रैक्टर भेंट किया। बजरंग पुनिया फाउंडेशन द्वार ट्रैक्टर भेंट करने के बाद मीडिया से बात की और संतों का आशीर्वाद बताते हुए गायों की सेवा का संकल्प लिया। बजरंग ने कहा कि कॉमनवेल्थ में कुश्ती के खेल को हटाने की चर्चा चल रही है। इसी मुद्दे को लेकर वे पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे। अब उनका प्रयास रहेगा कि कॉमनवेल्थ में कुश्ती खेल शामिल रहे और युवाओं को आगे बढने का फायदा मिले। कहा कि जिद्द करेंगे तो जीत अवश्य मिलेगी। ऐसे में युवाओं को नशे से दूरी बनाकर जिद्द करते हुए मेहनत करनी चाहिएं।

बजरंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसे चोट की चिंता नहीं थी बल्कि मेहनत के बूते देश के लिए मेडल जीतने की मंशा रही है। इसी कारण ही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीत मिली। देश की जनता का आशीर्वाद रहा है, उसी ताकत के बूते पहलवान मेडल जीत रहे हैं। कहा कि चोट लगने से खेलों में उतार-चढाव होते रहते हैं, पीछे मुड़कर नहीं देखा और मेहनत की है करते रहेंगे। चोट से उभरने के बाद मेडल जीतने के लिए मेहनत कर रहे हैं, भविष्य में मेडलों का ढेर लगाना उनका ध्येय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *