पिछले तीन सालों में हुए सभी चुनावों में गठबंधन धर्म निभाने वाली जननायक जनता पार्टी ने आदमपुर के रण में भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। तमाम तरह के असमंजस को दूर करते हुए जजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई का न केवल समर्थन किया है, बल्कि उन्हें जिताने की मंशा से पार्टी की कार्डिनेशन कमेटी का गठन कर दिया है।
पार्टी ने जजपा के स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक नवंबर को हरियाणा दिवस पर आदमपुर में बड़ी जनसभा करेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री की हिमाचल विधानसभा के चुनाव में प्रचार की ड्यूटी लगी है। मनोहर लाल वहां 30 अथवा 31 अक्टूबर को जाएंगे और लौटते ही आदमपुर के रण में जुट जाएंगे। हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मुख्यमंत्री की एक नवंबर की जनसभा की पुष्टि की है।
तब तक भाजपा के तीन दर्जन स्टार प्रचारकों में से हर रोज दो-तीन स्टार प्रचारक आदमपुर पहुंचकर ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में प्रचार करने में लगे हैं। बुधवार को जजपा संरक्षक एवं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आदमपुर पहुंचकर चुनाव प्रचार की कमान संभाली।