हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अगले एक साल में कई अहम फैसले लेने जा रही है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। प्रदेश सरकार का मुख्य फोकस नई सड़कों के निर्माण के साथ पुरानी सड़कों की मरम्मत कराने पर है।
इसके लिए बजट तय किया जा चुका है। युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने और हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसा कोई वादा नहीं किया, जिससे मुफ्तखोरी को बढ़ावा मिले। मुख्यमंत्री का मानना है कि मुफ्त के वादे देश और प्रदेश को डुबोने का काम करते हैं।
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने पर पूरे हिसाब-किताब के साथ पत्रकारों से बातचीत की। साथ ही दावा किया कि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा चुका है। रही-सही कसर अगले दो सालों में पूरी हो जाएगी।
उन्होंने गैंगस्टर्स के विरुद्ध चलाए जा रहे आपरेशन मनोहर को सख्ती से आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने और भविष्य की योजनाओं पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दैनिक जागरण के राज्य ब्यूरो प्रमुख अनुराग अग्रवाल के सवालों के बखूबी जवाब दिए। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश।