ग्रासरूट स्तर पर प्रजातांत्रिक प्रणाली मजबूत करने और ग्राम विकास में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हो रहे त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता भागीदार बनें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के लिए हो रहे चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी भय, डर और अन्य किसी प्रकार के दबाव के बिना करें।
ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी से ही प्रजातंत्र मजबूत होगा। प्रशासन निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। डीसी ने कहा कि प्रशासन द्वारा मतदान की प्रक्रिया के लिए समयबद्घ तरीके से तैयारियां चल रही हैं। चुनाव 30 अक्टूबर व 2 नवम्बर को होगें।