November 24, 2024
भिवानी पहुँचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को पीएम मोदी का दबाव बताया है। वहीं ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने को भारतीयों के लिए गौरव की बात कही है। इसके साथ ही जेपी दलाल ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर किसानों का दिल दुखाने का आरोप लगाया है। जेपी दलाल ने दावा किया है कि हरियाणा में खाद की कोई कमी नहीं।
बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने हमेशा की तरह अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सूनी। जिसके बाद वो मीडिया से मुख़ातिब हुए और देश प्रदेश की राजधानी के साथ अपने विभाग को लेकर पर अपना पक्ष रखा।
दलाल ने सबसे पहले कांग्रेस में दशकों बाद ग़ैर गांधी परिवार के अध्यक्ष बनने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि ये पीएम मोदी के दबाव के चलते हुआ है। जेपी दलाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मल्लिकार्जुन खड़गे अब खड़ाऊँ बनने की बजाय खड़े होकर काम करें। क्योंकि लोकतंत्र में पक्ष व विपक्ष का मजबूर होना ज़रूरी है। साथ ही ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने को उन्होंने भारतीयों के लिए गौरव की बात कही। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में भारतीय प्रतिभा को मान्यता मिली है।
वहीं एसवाईएल को लेकर पंजाब व हरियाणा के सीएम की वार्ता विफल होने पर कहा कि अब एसवाईएल से गंभीर विषय भाखड़ा नहर का पुनर्निर्माण है। पर पंजाब सरकार ने उसे डी नोटिफाइ कर गंभीर अपराध किया है। साथ ही हरियाणा के किसानों को उम्मीद थी कि केजरीवाल हरियाणा के होने के नाते उन्हें पानी दिलाएँगे, लेकिन केजरीवाल ने किसानों का दिल तोड़ा है। किसान केजरीवाल की पार्टी को कभी माफ़ नहीं करेंगे। इसके साथ ही जेपी दलाल ने दावा किया कि हरियाणा में खाद की कोई कमी नहीं।
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस व केजरीवाल पर करारे कटाक्ष किये हैं और दावा किया है कि हरियाणा में खाद की कमी नहीं। ऐसे में देखना होगा कि विपक्ष किसानों का तरफ़ से आने वाले समय में क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *