November 24, 2024
 कपालमोचन मेला प्रशासक एवं उपमंडलाधीश बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने श्री कपाल मोचन मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और लाइटिंग इत्यादि प्रबन्धों को जांचा। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर से 8 नवम्बर 2022  तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर्राज्यीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2022 के प्रबन्धों का कार्य प्रगति पर है ।
उन्होंने बताया कि 04 नवम्बर 2022 को श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन होगा। उन्होंने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सड़कों की मरम्मत, बिजली का प्रबन्ध, बैरिकेटिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्धों को समय पर पूरा कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मेला 126 एकड़ में फैला है। इसके 4 सैक्टर बनाए गए है, इन सैक्टरों में भण्डारा, दुकानें, मीडिया सैंटर आदि बनाए गए है। इस बार 550 नए अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है जबकि 50 शौचालय स्थाई रूप से पहले ही है। चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है।
पार्किग की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्घालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए नजदीक के जिलों से बसों की व्यवस्था की गई है, वहीं स्थानीय बसों के भी फेरों को बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *