पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को सच किया है। पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। उनके स्पष्ट निर्देश है कि अपराध का स्तर शून्य होना चाहिए। पुलिस उसी विजन को लेकर काम कर रही है। जिला पुलिस ने पिछले 10 माह में 51 गैंग का भंडाफोड़,139 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब एक करोड़ 49 लाख 81 सो की बरामदगी की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सब टीम वर्क के कारण संभव हुआ है। पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े, उन्हें सुरक्षा का एहसास हो, इसी उद्देश्य को लेकर जिला पुलिस लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की विभिन्न थानों का अपराध यूनिटस ने सराहनीय कार्य करते हुए 1 जनवरी 2022 से 19 अक्टूबर 2022 तक 278 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। तीन कार बरामद की गई हैं। चार ट्रैक्टर, तीन ट्रक.व डंपर व एक जेसीबी बरामद की गई है। मोटर व्हीकल थेफ्ट के 42 गैंग का भंडाफोड़ 96 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 140 मामले सुलझाए गए, जिन से 78 लाख 58 हजार रुपए की बरामदगी हुई।
इसी तरह गृह भेदन के 4 गैंग का भंडाफोड़ 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए। गृह भेदन के 15 मामले सुलझा कर करीब 19 लाख 62 हजार रुपए की बरामदगी की गई। स्नैचिंग के तीन गैंग पकड़कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 मामले सुलझाए गए। इनसे 65 हजार 8 सो रुपए की बरामदगी हुई। इसी तरह साधारण चोरी का एक गैंग पकड़कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 मामले सुलझाए गए, जिन से 28 हजार 700 रुपए की बरामदगी की गई। डकैती का एक गैंग पकड़कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मामले सुलझाए गए, जिनसे 49 लाख 93 हजार 6 सो रुपए की रिकवरी की गई। जो मामले रह गए हैं, उन पर काम चल रहा है।इनमें भी पुलिस को शीघ्र सफलता मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचना देने में पब्लिक भी सहयोग करे। जहां सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा वहीं पुख्ता कार्रवाई भी की जाएगी।