April 21, 2025
money loan
कैथल के गुहला चीका कस्बे में विजिलेंस ने भ्रष्टाचार पर एक बड़ी कार्रवाई की है जिस बीच आज लगभग सायं 5 बजे
चीका में विजिलेंस ने बिजली बोर्ड के एसडीओ तरसेम लाल व जेई हीरा सिंह व उनके दलाल सुखदेव सिंह नंबरदार सुल्तानियाढ को रेड हैंडिड गिरफ्तार किया गया है व मौके से दो लाख रुपए बरामद किए गए..जिसमें चार लाख रुपए पहले ले चुके हैं और सांठ गांठ 8.5 लाख में हुई थी।
 बलविंद्र सिंह गांव भूना से खेत की लाइन शिफ्ट कराने की एवज में 8.5 लाख रुपए की डिमांड की थी..जिसमे से आरोपियों ने चार लाख रूपए पहले ले लिए थे और दो लाख रुपए आज दलाल सुखविंदर सिंह को दिए व सुखविंदर सिंह ने SDO को फोन पर बताया कि पैसे आ गये है.. जिनको मौके पर ही पैसे देते हुए टीम ने उसी समय दबोच लिया..
विजिलेंस की इस पूरी कार्रवाई में विजीलेंस कुरुक्षेत्र से इंस्पैक्टर जोगिंदर सिंह व विजिलेंस कैथल से इन्स्पेक्टर सुरेश कुमार मौजूद रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *