April 21, 2025
sheep

यमुनानगर में चोरों ने चुराई 120 भेड़ें।सीसीटीवी में कैद हुई घटना की कुछ तस्वीरें।जिसमे दो लोग रात के अंधेरे में भेड़ो को लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है।वही इस घटना के बाद गड़रिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष नरपाल सिंह यमुनानगर के एसपी मोहित हांडा से मिले ।नरपाल सिंह ने बताया कि मानक पुर के गड़रिये बलबीर की 120 भेड़ें चोरी हो गई है।जिले में भेड़ चोर गिरोह सक्रिय है।इस मामले में तो एफआईआर दर्ज हुई है ।

लेकिन इसी तरह गधोली से एक गड़रिये की 18 भेड़ें चोरी हुई थी जिसमे अब तक पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नही की।इस मामले में एसपी ने हमे आश्वासन दिया है कि मामले की जांच उन्होंने सीआईए को दे दी है ।अब देखना होगा कि पुलिस इन भेड़ चोरों को कब तक पकड़ पाती है।तभी पता चल पाएगा कि ये कोई गिरोह है या इसके पीछे कोई और कारण है आखिर क्यों ऐसी अजीबोगरीब चोरी कर भेड़ें उठाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *