November 24, 2024
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा की चुनाव आयोग ने जिला यमुनानगर में पंचायती चुनावों के अंतर्गत आगामी 30 अक्टूबर 2022 को जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति तथा 2 नवंबर को सरपंच एवं पंच के चुनाव करवाने की घोषणा की है। इसी कड़ी में हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने पंचायती चुनाव को लेकर मंडल स्तरीय बैठक कम्युनिटी हॉल छछरौली में जिला के वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन कर उन्हें जिला परिषद में खड़ा होने वाले भाजपा के उम्मीदवारों के साथ-साथ ब्लॉक समिति सदस्यों एवं सरपंचों की सहायता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है और जिस पार्टी के कार्यकर्ता पूरी लगन एवं मेहनत से कार्य करते हैं वह पार्टी हमेशा आगे बढ़ती है और भाजपा एक अनुशासित पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी पूरा मान सम्मान दिया जाता है जिसकी मिसाल अन्य दलों में देखने को नहीं मिलती है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई चुनाव आचार संहिता सहित अन्य हिदायतों को ध्यान में रखते हुए पंचायती चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों का सहयोग करें तथा घर-घर पहुंचकर लोगों को भाजपा की प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का आज देश के अन्य दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लोगों को गुमराह करके केवल उनका वोट हासिल करना चाहते हैं जो जनता के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि वे आपसी भाईचारे के साथ लोगों से मिले और देश व प्रदेश में चल रही सैकड़ों विकास योजनाओं एवं नीतियों के आधार पर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने की अपील करें। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *