November 24, 2024
महम के किशनगढ़ गांव में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सीआईडी टीम के सहयोग से मिठाइया बनाने वाले गोदाम पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने खाद्य आपूर्ति विभाग के डॉक्टर जोगिंदर की अगुवाई में पहुंची। टीम ने कार्रवाई के दौरान देखा कि मिठाई बनाने वाले बर्तनों में न सफाई थी और चीनी में गंदगी अटी पड़ी थी।जाँच के दौरान CID इंस्पेक्टर तेजराम ,SI रामनिवास ,ASI पूनम ओर CID से अनिल ,HC खुशवंत आदि मौजूद रहे।
डॉक्टर जोगिंदर ने बताया कि आज गुप्त सूचना के आधार पर cid की टीम के सहयोग से यह कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान इनके पास न तो FSSI का कोई डोकोमेंट मिला न सफाई व्यवस्था मिली।हमने 240 KG मोवा , 40 लीटर दूध ,20 KG सूखे दूध का पावडर मिला है।हमने दूध , खोया बर्फी व दूध पावडर के सैम्पल लिए गए है जिनको जांच के लिए चंडीगढ़ भेजा जाएगा और खामियां पाई गई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
डॉक्टर जोगिंदर ने बताया कि लोगो को जागरूक होने की जरूरत है जो इस तरह के व्यापारी लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे उनको सबक सिखाने के लिए डिपार्टमेंट को सूचना देकर सहयोग करे।डॉक्टर जोगिंदर ने कहा दिवाली के मौके पर इस तरह का काम करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *