April 21, 2025
Manohar-Lal-Khattar
हरियाणा सरकार ने 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों, सरपंच, पंच, जिला परिषदों व पंचायत समितियों के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
प्रस्ताव के अनुसार इन चुनावों में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 11 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा, सर्वसम्मति से चुने जाने वाले सरपंच तथा पंच को क्रमश: 5 लाख रुपये व 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
इसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के छठें आम चुनावों में ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वसम्मति से चुने जाने वाले जिला परिषदों के सदस्यों तथा पंचायत समितियों के सदस्यों को क्रमश: 5 लाख रुपए व 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि सर्वसम्मति से होने वाले चुनाव समाज में भाईचारा और एकता को बढ़ावा देते हैं। सर्वसम्मति से हुए निर्णय से चुनावी झगड़े नहीं होते, साथ ही चुनावी खर्च भी कम हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *