शिक्षा विभाग के अति महत्वाकांक्षी बुनियाद मिशन के तहत एक दिवसीय जिला स्तर पर बुधवार को बुनियाद कार्यक्रम के शुभारम्भ हेतु ओरिएंटेशन प्रोगाम मुकंद लाल कॉलेज यमुनानगर में हुआ जिसमें उपायुक्त राहुल हुड्डा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में डाइट तेजली की प्रधानाचार्य सुमन बहमनी उपस्थित रही। यमुनानगर जिला में स्थापित बुनियाद केन्द्रों के मुखिया, डीएमएस करणवीर राठी, डीएसएस विशाल सिंघल, डाइट तेजली से विषय विशेषज्ञ राकेश गुप्ता जिला से बुनियाद प्रोग्राम के लिए चयनित 135 विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ बुनियाद केन्द्रों पर नियुक्त किये गए कोऑर्डिनेटर एबीआरसी, विकल्प संस्थान रेवाड़ी से आई बुनियाद मिशन की टीम से रूबरू हुए और बुनियाद मिशन के प्रोग्राम डायरेक्टर प्रदीप व उनकी टीम ने चयनित विद्यार्थियों की काउन्सलिंग की। प्रोग्राम के दौरान मंच संचालन खेमलाल सैनी विज्ञान अध्यापक ने किया।
क्या है बुनियाद प्रोग्राम
बुनियाद प्रोग्राम स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया नीव कार्यक्रम है। जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं जिला स्तर पर बुनियाद प्रोग्राम के नोडल अधिकारी विशाल सिंघल ने बताया कि बुनियाद प्रोग्राम उन विद्यार्थियों के लिए हैं जिन्होंने 8वीं कक्षा पास की हो और 9वीं कक्षा में राजकीय विद्यालयों में पढाई कर रहे हों।
बुनियाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना व उनमे वैज्ञानिक दृष्टिकोण की नीव डालना है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को हृञ्जस्श्व (हृड्डह्लद्बशठ्ठड्डद्य ञ्जड्डद्यद्गठ्ठह्ल स्द्गड्डह्म्ष्द्ध श्व&ड्डद्वद्बठ्ठड्डह्लद्बशठ्ठ) , ्यङ्कक्कङ्घ (्यद्बह्यद्धशह्म्द्ग ङ्कड्डद्बद्द4ड्डठ्ठद्बद्म क्कह्म्शह्लह्यड्डद्धड्डठ्ठ ङ्घशद्भठ्ठड्ड) तथा अन्य छात्रवृति प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करवाई जाएगी। हृञ्जस्श्व परीक्षा एक छात्रवृति परीक्षा है।