पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए जिला प्रशासन द्वारा रादौर के गांव छोटा बांस में नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चला। यहां पर नशा तस्करी में संलिप्त 5 आरोपी जिन्होंने म्यूनिसिपल कमेटी रादौर की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। उन्हें म्यूनिसिपल कमेटी रादौर ने कब्जा छोड़ने के लिए नोटिस दिए गए थे। जब उन्होंने यह कब्जे खाली नहीं किए तो म्यूनिसिपल कमेटी रादौर द्वारा इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए इनके जमीन के कब्जों को कार्रवाई करते हुए बुलडोजर द्वारा तूड़वा दिया। बुधवार को जब पुलिस प्रशासन गांव में बुलडोजर लेकर पहुंचा, तो हड़कंप मच गया। नशा तस्करों के घरों की महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें बुलडोजर के आगे से हटा दिया।
डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने बताया कि गांव छोटा बांस में म्यूनिसिपल कमेटी रादौर द्वारा पांच व्यक्तियों को अवैध कब्जा हटाने बारे में नोटिस दिया गया था। यह आरोपी नशा तस्करी में लिप्त है। पुलिस ने इनकी संपत्ति की जांच कराई। जिसमें सामने आया कि इन आरोपियों ने नशा तस्करी कर सरकार की जमीनों पर अवैध कब्जा कर प्रापर्टी बनाई है। जिसमें इन्होंने दो मंजिला मकान तक बनाया है। जिसके बाद से ही प्रशासन इनकी संपत्ति पर कार्रवाई करने की तैयारी में थी। अब नियमानुसार कार्रवाई शुरू की गई। बुधवार को राजेश व अजय के मकान ढहाए गए। इस दौरान भारी रादौर थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। आरोपी राजेश पर एनडीपीएस एक्ट के दो केस दर्ज हैं। फरवरी माह में उसे 15 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था। इसके अलावा अजय पर तीन केस एनडीपीएस एक्ट के दर्ज हैं। वह 19 दिसंबर 2021 को 31 ग्राम स्मैक और आठ मार्च 22 को 10 ग्राम स्मैक, एक लाख पांच हजार रुपये व कार के साथ पकड़ा जा चुका है। रादौर के डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि नशा तस्करी व एनडीपीएस एक्ट में शामिल पांच आरोपियों को नगरपालिका के माध्यम से नोटिस दिए गए थे। जिन्होंने नशे के कारोबार से धनराशि जुटा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर मकान खड़े किए थे। इसके तहत ही कार्रवाई की गई है। कुछ दिन बाद दोबारा फिर कार्रवाई होगी।
रादौर थाना क्षेत्र के गांव छोटा बांस से नशा तस्करी के संबंध में लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके चलते वहां पुलिस चौकी की भी स्थापना की गई थी।