त्योहारी सीजन में शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसको लेकर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत बुधवार को नगर निगम की टीम ने जगाधरी के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज की टीम ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखा सामान उठाकर दुकानों के अंदर रखवाया और उन्हें सड़क पर अतिक्रमण न करने के बारे में समझाया। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी कि इस बार सामान दुकानों के अंदर रखवाया जा रहा है। अगली बार यदि सड़क पर सामान रखा तो उसे निगम के वाहन में लोड कर जब्त किया जाएगा।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जगाधरी जोन में सीएसआई हरजीत सिंह व यमुनानगर जोन में सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते बनाए गए हैं। बुधवार को सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, एसआई प्रदीप दहिया, एएसआई सचिन कांबोज व होमगार्ड के जवानों की टीम ने जगाधरी के पत्थरों वाला बाजार, पंसारी बाजार, चौक बाजार, शर्मा टेंट से बूड़िया चौक तक अतिक्रमण हटाओ व जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान निगम की टीम दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखा सामान उठाकर अंदर रखवाया। निगम की टीम को देख दुकानदारों ने स्वयं अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। कुछ दुकानदारों ने सड़क तक टेंट लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। दुकानदारों ने स्वयं ही टेंट को हटाने का आश्वासन दिया। सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज ने दुकानदारों को समझाया कि सड़कों पर अतिक्रमण करने से मार्ग संकरे हो जाते हैं। जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है। त्योहारी सीजन में कुछ दुकानदार आधी सड़क तक सामान रखकर अतिक्रमण कर लेते है, जो की गलत है।
ऐसा करने से सड़क पर जाम लग जाता है और आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आमजन को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कोई भी दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण न करें। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार सामान दुकानों के अंदर रखवाया गया है, यदि दुकानदारों द्वारा दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सामान जब्त किया जाएगा और संबंधित दुकानदार को चालान किया जाएगा।