पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम सही दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के दौरान सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में 11 अक्तूबर 2022 को सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए
आरोपी महावीर सिहँ पुत्र गुलाब सिहँ निवासी गाँव सम्भालखा, थाना साहा जिला अम्बाला को 01 किलो अफीम सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मुकदमा नम्बर 301 दिनांक 11 अक्तूबर 2022 एन0डी0पी0एस0 एक्ट 18-61-1985 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमाण्ड की माँग की जाएगी।
सी0आई0ए0-2 अम्बाला की पुलिस टीम को गत दिवस 11 अक्तूबर 2022 को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है, जिसके विरुद्ध पहले भी थाना गोबिन्दगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब में 03 किलो अफीम का मामला दर्ज है, जो आरोपी आज अपने ग्राहक को अफीम देने जाएगा, प्राप्त सूचना के आधार पर सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना साहा क्षेत्र गाँव खुडडा मोड के नज़दीक नाकाबन्दी की। नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय पैदल आ रहे आरोपी को देखकर मुखबर खास ने बतलाया कि यही महावीर सिहँ है, आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कुर्ते की साईड में लगी बड़ी जेब से 1 किलोग्राम अफीम बरामद हुई । आरोपी की पहचान महावीर सिहँ पुत्र गुलाब सिहँ निवासी गाँव सम्भालखा, थाना साहा जिला अम्बाला के रुप में हुई।
आरोपी के अपराधिक रिकार्ड का पता लगाने पर संज्ञान में आया कि आरोपी वर्ष 2010 से मादक पदार्थों की तस्करी के कार्य में संलिप्त है, जिसके विरुद्ध थाना गोबिन्दगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब में वर्ष 2010 में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत 03 किलोग्राम अफीम की तस्करी का मामला दर्ज है, इस मामले में आरोपी 04 वर्ष जेल में रहकर आया है।
इसके अतिरिक्त थाना साहा में आरोपी के विरुद्ध 06 मामले आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत व 01 मामला लड़ाई-झगड़े का अंकित होना पाया गया।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम सही निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विशेष अभियान के दौरान 01 जनवरी 2022 से 11 अक्तूबर 2022 तक अम्बाला पुलिस दल ने विशेष कामयाबी हासिल करते हुए 104 मामले दर्ज कर 128 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसेः-
03 किलो 714 ग्राम 790 मिलीग्राम हैरोइन
10 किलो 999 ग्राम 67 मिली ग्राम (लगभग 11 किलोग्राम अफीम)
03 क्विंटल 10 किलो 772 ग्राम चूरापोस्त
07 किलो 911 ग्राम गांजा
223 ग्राम चरस
64669 नशीली गोलियँा
9824 नशीले कैप्सूलज
1950 नशीले इन्जैक्शन
95 सिर्प बोतल बरामद की हैं।