November 24, 2024
manoharLAL khattar AICTE
वर्ष 2022-23 के लिए दिव्यांग छात्रों की छात्रवृति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्री-मैट्रिक छात्रवृति के लिए 15 अक्तूबर तथा पोस्ट मैट्रिक व उच्च कक्षा तक की छात्रवृति के लिए 31 अक्तूबर 2022 तक आवेदन किए जा सकते है।
प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे दिव्यांग छात्रों को प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति प्रदान की जायेगी, जिन्होंने पिछली कक्षा में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से अधिक हो। प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए माता-पिता अथवा अभिभावकों की वार्षिक आय अढ़ाई लाख रुपये वार्षिक तथा टॉप क्लास के लिए छात्रवृति योजना के लिए परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक न हो।
ऐसे छात्रों को हर वर्ष की तरह पोर्टल www.scholarships.gov.in पर निर्धारित तिथि तक आवेदन करना है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए  www.disabilityaffairs.gov.in  वेबसाइट देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *