अनाज मंडी में बाजरे की खरीद नहीं हो पाने के कारण आढ़तियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। बाढड़ा में खरीद नहीं होने से परेशान आढ़तियों ने मंडी प्रधान हनुमान शर्मा की अगुवाई में पहले अनाज मंडी परिसर में रोष जताया उसके बाद उन्होंने मंडी गेट पर ताला जडक़र नारेबाजी की।
आढ़तियों ने भिवानी-दादरी डीएम पर रुपये मांगने के आरोप लगाए हैं। बाद में पुलिस टीम व खरीद एजेंसी प्रतिनिधियों ने बाजरा खरीद शुरू करवाने का आश्वासन देकर मंडी गेट से ताला खुलवाया। इस दौरान आढतियों ने बाजरा खरीद नहीं होने से किसानों संग दी आत्महत्या की चेतावनी भी दी।
बता दें कि बाढड़ा अनाज मंडी में खरीफ सीजन के दौरान बंपर आवक हुई है लेकिन आवक की अपेक्षा खरीद प्रक्रिया बेहद धीमी गति से हुई है। तीन अक्टूबर को स्थानीय मंडी में खरीद होने के बाद से बीते शुक्रवार तक यहां करीब दस हजार क्विंटल तक बाजरा किसानों द्वारा लाया गया था जिससे मंडी की एक मात्र शैड पूरी तरह से भर गई थी और आढ़तियों को खुले आसान के नीचे बाजरा डालना पड़ा था। शनिवार और रविवार को अवकाश होने और सोमवार को मौसम खराब होने के कारण मंडी में बाजरे की आवक नहीं हुई है।
लेकिन इससे पहले मंडी में जो बाजरा आ चुका है उसकी खरीद प्रक्रिया आढ़त यों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। जिससे परेशान आढ़ती मंडी परिसर में रोष जताते हुए मंडी गेट तक पहुंच गए और गेट पर ताला जडक़र डीएम व खरीद एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आढ़तियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आढ़त यों ने बिना खरीद शुरू हुए गेट खोलने से मना कर दिया। खरीद एजेंसी के प्रतिनिधियों ने आढ़तियों को खरीद शुरू करने का आश्वासन दिया है।
मंडी प्रधान हनुमान शर्मा ने कहा कि यदि बाजरा खराब है तो आढ़ती जिम्मेवारी ले रहे हैं इसके बावजूद खरीद नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि आढ़तियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है यदि जल्द खरीद शुरू नहीं की गई तो आढ़ती सडक़मार्ग करने और आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे।