किसी ने सही कहा है की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है झज्जर के गांव दूबलधन की बेटी मीनाक्षी ने। हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के झज्जर जिले के गांव दूबलधन की बेटी इंटरनेशनल साइकिलिस्ट मीनाक्षी सुपुत्री नरेंद्र सिंह रोहिल्ला ने राष्ट्रीय साइकलिंग प्रतिस्पर्धा में 2 स्वर्ण सहित 4 पदक
जीतकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
गोल्ड मेडल विजेता मीनाक्षी ने बताया कि अगस्त 2022 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में साइकिलिंग प्रतियोगिता में उनकी साईकिल क्रैश हो गई थी। लेकिन मन में जज्बा व धैर्य रखते हुए उन्होंने हार नहीं मानी और अपना अभ्यास निरंतर करती रही। निरंतर प्रयास व अभ्यास करते हुए हाल ही में आयोजित नेशनल गेम में साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा में दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया है।
जून 2022 में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भी मीनाक्षी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया था। मिनाक्षी केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी सम्मानित हो चुकी है । इंटरनेशनल साइकिलिस्ट मीनाक्षी 2020 से
नेशनल साइकिलिंग ऑफ एक्सीलेंस अकादमी नई दिल्ली मे ट्रेनिंग कर रही है । मीनाक्षी अब तक कुल 24 मेडल अपने खाते में दर्ज कर चुकी है। मीनाक्षी ने कहा है कि हमें जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और निरंतर संघर्ष
करते रहना चाहिए । उन्होंने भारत सरकारए राज्य सरकार व आमजन से भी अपील की है कि वे साइकलिंग को प्रोत्साहन दें ताकि हमारा शरीर भी स्वस्थ रहें और पर्यावरण शुद्ध रहे।