आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने अपनी जान को खतरा बता कर हाई कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है। हाई कोर्ट में दायर याचिका में तंवर ने केंद्रीय गृह सचिव, हरियाणा के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को प्रतिवादी बनाया है। तंवर ने 31 दिसंबर 2021 के उस आदेश को भी रद करने की गुहार लगाई है जिसके तहत उन्हें मिली सुरक्षा को वापस ले लिया गया था।
याचिका में सरकार के इस निर्णय को अवैध, मनमाना व उसे बगैर सुने जारी किया गया आदेश बताते हुए रद करने की मांग की गई है। दायर याचिका में कोर्ट को बताया गया कि वह हरियाणा के सिरसा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव थे। वह भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।