November 24, 2024

आदमपुर उपचुनाव में नामांकन से ठीक पहले ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में फूट नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदार सतेंद्र सिंह का पार्टी के अंदर ही विरोध शुरू हो गया है। विरोध के स्वर आदमपुर हलके से ही उठने लगे हैं।

सतेंद्र सिंह को आम आदमी पार्टी का आदमपुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर आदमपुर के हलकाध्यक्ष समेत कईयों ने पार्टी छोड़ दी है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार पार्टियां बदलने वाले नेता को टिकट देने से कार्यकर्ता नाराज हैं।

इसी तरह कांग्रेस भी आदमपुर में अपनों से लड़ती नजर आ रही है। करीब पिछले चार दशक से कांग्रेस पार्टी में काम करने वाले कुरड़ाराम नंबरदार ने कांग्रेस टिकट के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है और कांग्रेस को चेतावनी दी है कि अगर आदमपुर में किसी बाहरी को टिकट दिया गया तो वह और उनके समर्थक खुलकर विरोध करेंगे।

इसको लेकर आदमपुर के बड़े गांव बालसमंद में एक महापंचायत बुलाई गई जिसमें काफी भीड़ उमड़ी और कूरड़ाराम नंबरदार को अपना प्रत्याशी घोषित करने की कांग्रेस से मांग की गई। जयप्रकाश और जेपी का नाम लिए बिना ही कहा कि अगर किसी बाहरी को टिकट दिया तो इसका विरोध पूरे आदमपुर में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *