सीएम फ्लाइंग सीआईडी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई बनाने वाले कारखानों के संचालकों से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समेत तमाम तरह की चीजें मांगी , साथ ही मिठाइयों की हाइजीन समेत क्वालिटी चेक की । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोदामों से मिठाई के सैंपल ले लिए हैं और अब सैंपलो को जांच के लिए भिजवाया जा रहा है ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुताबिक 15 दिनों के अंदर इन सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी जिसके बाद इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । इसी दौरान एक मिठाई बनाने वाला व्यक्ति रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रोवाइड नहीं करा पाया । ऐसी स्थिति में स्वास्थ विभाग ने उसके खिलाफ भी कार्यवाही की है । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनकी कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी ।