April 21, 2025
FB_IMG_1665394856302
हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव लेदा खादर के श्री बाल्मीकि धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जाति वर्ग 36 परिवारों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसी प्रकार गांव रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में 42 ब्राह्मण व गुर्जर परिवारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी का भाजपा पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से सभी परिवारों को आंकड़ा जुटाया जा रहा है और परिवार पहचान पत्र योजना के बहुत से लाभ है जैसे कि इसमें 60 साल की आयु होते ही बुढ़ापा पेंशन शुरु  हो जाएगी, अब तक हरियाणा में इस योजना के तहत 10 हजार से ज्यादा लोगों की बुढ़ापा पैंशन अपने आप शुरू हो गई है इसके लिए उन्हें किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े है। पीपीपी योजना के अंतर्गत 18 साल की उम्र होते ही वोटर आईडी कार्ड बन जाएगा, बहुत सी सरकारी योजनाओं को पीपीपी के माध्यम से जोड़ा गया है और अन्य कई योजनाओं को भी जोड़ा जा रहा है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जरूरतमंद योग्य बीपीएल पात्रों का 5 लाख रुपये तक का इलाज नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नि:शुल्क अन्न वितरण योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से अन्न नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।
हरियाणा के सरकारी विद्यालय में पढऩे वाले कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के लगभग सात लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट वितरण करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। सरकारी विद्यालयो में पढऩे वाले बच्चे भी अब आधुनिक तकनीक की सहायता से अच्छे तरीके से अपनी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन का दर्जा दे दिया गया है जिससे क्षेत्र के आस पास के सैकड़ों गांवों को बहुत लाभ होगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, बैंक डायरेक्टर रामजतन डमोली, भाजपा नेता अजैब सिंह लेदाखादर, जिला उपाध्यक्ष रामपाल नंबरदार, शक्ति केंद्र प्रमुख राजकुमार तुगलपुर, फकीरचंद, युवा नेता रविश गुर्जर,भाजपा नेता निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *