November 24, 2024
कांग्रेस की तेज तर्रार नेत्री किरण चौधरी तोशाम से विधायक हैं और पूर्व में मंत्री रह चुकी है। आजकल किरण चौधरी पूरे हरियाणा का दौरा कर हरियाणा के पूर्व सीएम स्वर्गीय बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह के समर्थकों को एकजुट करने में लगी है। आज उन्होंने भिवानी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में आदमपुर उप चुनाव को लेकर पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा।
किरण चौधरी ने आदमपुर उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा पर स्पष्ट किया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं। उन्होंने कहा कि पहले AICC में उम्मीदवार के आवेदनों पर मंत्रणा होता थी, लेकिन अब सब एक तरफ़ा चल रहा है। उन्होंने ये सब पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की तरफ़ इशारा करते हुये कहा। किरण ने कहा कि आदमपुर सुरेंद्र सिंह (किरण के पति) की लोकसभा का हिस्सा है। वहाँ हमारे बहुत ज़्यादा समर्थन हैं। किरण चौधरी ने चेतावनी के लहजे में कहा कि सुरेन्द्र सिंह के समर्थकों को साथ लेकर चले तो जीत निश्चित है वरना बात कुछ और होगी। किरण ने बताया कि 2005 में हरियाणा के हर ज़िला में कांग्रेस की मज़बूत टीम थी, जिसके सहयोग से कांग्रेस ने 67 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी। अब एकतरफ़ा काम किया तो ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा।
आदमपुर उप चुनाव में कांग्रेस की गुटबाज़ी हावी होने पर किरण ने कहा कि उनकी तरफ़ से कोई गुटबाज़ी नहीं। मैं तो कांग्रेस के जो नेता व समर्थक एकतरफ़ा कर दिये हैं, उन्हें जोड़ रही हूँ। उन्होंने कहा कि उनके हरियाणा के दौरा ये भी दिखाना है कि कोई ये ना समझें कि वो भिवानी तक सीमित हैं। वहीं उनके कांग्रेस छोड़ने की चर्चाओं व इनेलो नेता अभय चौटाला चौटाला के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा धीरे सभी नेताओं का बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही थी, पर किरण चौधरी ने हंसते हुए कहा कि वो इतनी जल्दी हार मानने वाली नहीं। वो हरियाणा की जनता के लिए कांग्रेस में रहकर सच्चाई व ईमानदारी से लड़ाई लड़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *