पंचायत चुनाव में बीजेपी पूरे दम के साथ उतरेगी। जिला परिषद चुनाव सिंबल पर होंगे या नहीं इसके लिए प्रभारी किए गए हैं नियुक्त। यह कहना है रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा का। अरविंद शर्मा बहादुरगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी पूरे दम के साथ उतरेगी। जिला परिषद चुनाव सिंबल पर होंगे या नहीं इसके लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने रोहतक जिले के पहरावर गांव की विवादित जमीन को लेकर भी अपना बयान दिया ।है उनका कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले ही जमीन के संबंध में बयान दे चुके हैं। उनका कहना है कि गॉड ब्राह्मण संस्था को या जमीन मिलकर रहेगी। अरविंद शर्मा का कहना है कि वह केंद्र में हरियाणा की आवाज उठा रहे हैं। अरविंद शर्मा ने बताया कि रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम के तहत रोहतक को दिल्ली से जोड़ने की तैयारी चल रही है।
वहीं दक्षिण हरियाणा रेल कॉरिडोर के जरिए झज्जर और फरुखनगर को राजधानी दिल्ली से जोड़ने का काम चल रहा है। ढासा बॉर्डर तक मेट्रो पहले चरण में और दूसरे चरण में बादली तक लाने की तैयारी है। इतना ही नहीं दिल्ली-बहादुरगढ़ ग्रीन लाइन मेट्रो रेल लाइन को पहले सांपला और बाद में रोहतक तक ले जाने के लिए भी काम करवाया जा रहा है। यह सभी योजनाएं केंद्र सरकार हरियाणा के विकास के लिए ला रही है।