फौगाट खाप की सर्वजातिय महापंचायत ने हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव व लीव इन रिलेशन मामले बंद करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया है। साथ ही सरकार से इन मामलों में संज्ञान लेने की मांग भी उठाई। निर्णय लिया कि खाप द्वारा सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने व समाज में एकजुटता लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर रविवार को फौगाट खाप की सर्वजाति महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने की।
इस दौरान हरियाणा दिवस पर जहां प्रतिभाओं को सम्मानित करने बारे विचार-विमर्श किया गया वहीं सामाजिक कुरितियों के खिलाफ जन जागरूकता अभियान शुरू करने बारे भी कई अहम फैसले लिए। पंचायत में प्रतिनिधियों ने सुझाव रखे कि लीव इन रिलेशन से सामाजिक ताना-बाना को बनाए रखने के साथ-साथ समाज में जागरूकता लाने के लिए कार्य किया जाए। खाप प्रतिनिधि कृष्ण फौगाट ने बताया कि सर्वसम्मति से पंचायत ने फैसला लिया कि सरकार से हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव करने व लीव इन रिलेशनशिप जैसे मामले पर प्रतिबंध लगवाने की मांग की।
खाप प्रधान बलवंत फौगाट ने पंचायत के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि खाप ने सर्वसम्मति से लीव इन रिलेशनशिप को बंद करते हुए हिंदू मेरिज एक्ट में बदलाव करने का फैसला लिया है। कोर्ट द्वारा पंचायतों के फैसले मान्य नहीं होते, ऐसे में सरकार से इन मुद्दों को लेकर प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपे जाएंगे। साथ ही हरियाणा दिवस पर खाप द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।