तबीयत खराब होने पर अपने बाबा को देखने जा रही एक महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण कर चार दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि जिला अलीगढ़ के एक गांव निवासी एक विवाहिता ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने पति व दो बेटों के साथ दिल्ली में किराए पर रहती है। पीडि़ता का कहना है कि उसकी मम्मी का फोन आया कि उसके बाबा की तबीयत खराब है। पीडि़ता बच्चों व पति को दिल्ली छोडक़र अपने बाबा से मिलने के लिए अपने गांव जा रही थी। लेकिन जब वह पलवल रेलवे रोड़ पर पहुंची तो उसके परिचित जिला अलीगढ़ के रामनंगला निवासी शिव कुमार व महादोरा निवासी विजेंद्र मिले। विजेंद्र ने पूछा की कहां जा रही तो उसने कहा कि अपने बाबा से मिलने गांव जा रही है, इसी दौरान विजेंद्र एक कोल्ड ड्रिंक लेकर आया और उसे पीने के लिए दी।
पीडि़ता दोनों को जानती थी, इसलिए उसने कोल्ड ड्रिंक पी ली, लेकिन उसे पीते ही वह अचेत हो गई। जिसके बाद आरोपी उसे गाड़ी में डालकर ले गए और उसे जब होश आया तो वह एक कमरे में थी और विजेंद्र उसके पास था। पीडि़ता ने शोर मचाने का प्रयास किया तो विजेंद्र ने उसका मुंह दबा दिया। पीडि़ता का आरोप है कि उन्होंने उसे धमकी देकर चार दिन तक उसी कमरे में बंद रखा। चार दिन बाद जब पीडि़ता को भागने का मौका मिला तो वह दौडक़र एक फ्लाईओवर के पास पहुंची। पीडि़ता ने वहां खड़े लोगों से उक्त जगह के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह धारूहेड़ा है।
वहां से जैसे-तैसे पीडि़ता पलवल पहुंची और फिर अपने घर पहुंच गई। पीडि़ता ने आपबीती अपनी मम्मी व चाचा को बताई। जिनकी सहायता से पीडि़ता शिकायत देने के लिए पलवल पहुंची। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण कर बंधक बनाकर रखने व दुष्कर्म करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।