April 21, 2025
sunaina chautala inld
आदमपुर उपचुनाव के लिए जल्द ही इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करने वाली है। पांच मेंबरी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। यह कहना है इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी का। नफे सिंह राठी बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यहां उन्होंने अपने कार्यालय में इनेलो कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी ली। जिसमें पंचायत चुनाव पर भी चर्चा की गई।
नफे सिंह राठी का कहना है कि आदमपुर उपचुनाव के लिए जल्द ही इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा करने वाली है। उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करने के लिए पांच मेंबरी कमेटी गठित की गई है ।इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। 11 अक्टूबर तक यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। जिसके बाद तुरंत उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। नफे सिंह राठी का कहना है कि इनेलो पार्टी आदमपुर उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इतना ही नहीं प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए भी इनेलो ने अपनी कमर कस ली है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी चुनाव चिन्ह पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। जिला परिषद चुनाव के लिए भी बहादुरगढ़ में कमेटी का गठन किया गया है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के बारे में यह कमेटी रिपोर्ट बनाएगी। जिसके बाद जिला परिषद के उम्मीदवारों की घोषणा भी इनेलो पार्टी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *