November 24, 2024
हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नितियों का अध्ययन करने के लिए महाराष्टï्र सरकार के मंत्रियों एवं भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों का डैलिगेशन ने यमुनानगर क्षेत्र का दौरा किया। इस डेलीगेशन ने  सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं का गहनता से अध्ययन किया। इस डैलिगेशन ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधी बातचीत कर योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी ली।
इसी प्रतिनिधि मंडल में  महाराष्ट्र के राजस्व, पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री राधा कृष्ण विकहे पाटिल, बंदरगाह एवं खनन मंत्री दादा बूसे की अगुवाई में भारतीय प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीण विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश कुमार, सहायता एवं पुर्नवास, सूचना एवं तकनीकि विभाग के प्रधान सचिव असीम कुमार गुप्ता, उप मुख्यमंत्री महाराष्टï्र के सचिव श्रीकर प्रदेसी, मुख्यमंत्री महाराष्टï्र के स्पेशल डयूटी अधिकारी डॉ. आनंद मढिया ने थाना छप्पर के पीडब्लयूडी रेस्ट हाऊस में हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थियों से सीधी बातचीत की। उन्होंने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऐप के जरिए प्राप्त किए जाने वाले आय प्रमाण पत्र, परिवार की आय के वेरिफिकेशन, जाति प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री वृद्ध सम्मान पैंशन योजना व मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न स्वयं रोजगार के धंधे शुरू करने के लिए प्राप्त ऋण योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली और योजनाओं के लाभार्थियों गांव सबलपुर निवासी बाबूराम, गांव कलावड़ निवासी लालचंद, गांव सबलपुर निवासी वेदपाल, थाना छप्पर निवासी वंदना व खेड़ा कला निवासी बलविन्द्र कौर से सीधी बातचीत की।
इसके साथ ही महाराष्टï्र के डैलिगेशन ने परिवार पहचान पत्र के तहत वेरिफिकेशन करने वाली गांव सबलपुर की टीम के इंचार्ज जेबीटी टीचर एवं बीएलओ राजेश व टीम के अन्य सदस्यों से भी बातचीत की और पूछा कि वे किस तरह परिवार पहचान पत्र के तहत आय वेरिफिकेशन के कार्य को अंजाम देते है। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने डैलिगेशन को बताया कि हरियाणा सरकार की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं का उन्हें शीघ्रता से सही ढग़ से लाभ मिल रहा है। सरकार यह योजना काफी पारदर्शी है। इस योजना से हर जरूरत को सीधा योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
यमुनानगर के अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने महाराष्टï्र के मंत्रियों एवं महाराष्टï्र में नियुक्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारियो के डैलिगेशन को विस्तार से परिवार पहचान पत्र के फायदो व जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। इस प्रतिनिधि मंडल ने सरकार की गरीब हितेषी योजनाओं की सहराना भी कि। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, जिला सूचना अधिकारी विमल गुलाटी, जिला परियोजना अधिकारी सचिन परूथी, तहसील कल्याण अधिकारी राजेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *