आदमपुर उप चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा में बदलाव की नीव आदमपुर उपचुनाव में वहां की जनता वोट की चोट से रखेगी। दीपेन्द्र हुड्डा बुधवार को झज्जर मेंमीडिया के भी रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आदमपुर उप चुनाव में दो मुद्दें ज्यादा हावी होने वाले है। एक मुद्दा यह कि लोग जाने वाली सरकार के साथ है या फिर आने वाली सरकार के साथ।
जाने वाली सरकार वह है जिसने हरियाणा की जनता को बेरोजगारी,महंगाई व नशे की गर्त में धकेला। आने वाली सरकार वह है जिसने अपने पिछले कार्यकाल में प्रदेश की जनता के साथ-साथ किसान,मजदूर,गरीब व आम आदमी के हित में
काम किया और हजारों युवाओं को सरकारी नौकरियां दी। इसलिए उन्हें लगता है कि हर हाल में जनता सत्ता के खिलाफ अपने वोट का उपयोग करेगी। क्योंकि प्रदेश की भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ने बेरोजगारी में देश में नम्बर वन
बनाने के साथ-साथ नेश में भी प्रदेश को नम्बर वन बनाने का काम किया।
इस दौरान उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश मेें न तो गांव में ही और न ही शहर में कहीं विकास दिखाई दे रहा है। उन्होंने प्रदेश व केन्द्र की सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि 750 किसानों की बलि लेकर भी सरकार को मन नहीं पसीजा। उदाहरण यह है कि किसान को न तो उसकी फसल का मंडी में भाव मिल रहा है और न ही किसानों को सरकार वायदा करके भी न्यूुनतम समर्थन मूल्य दे पाई है। बरसात होने पर किसान को उसकी बर्बाद फसल का मुआवजा भी सरकार नही दे रही है।
जलभराव की वजह से प्रदेश के किसानों की हालत काफी खराब है। इस मौके पर उन्होंने दशहरा पर्व पर झज्जर जिले की जनता को बंधाई दी और कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय है और इस पर्व पर हमें बुराई को त्यागकर अच्छाई को अपने जीवन के लिए अपनाना होगा। उनके साथ इस मौके पर बादली हलके के विधायक डा.कुलदीप वत्स पददऔर विधायक गीता भुक्कल भी मौजूद थे।