April 3, 2025
DAB65546-FE72-409B-AE12-4C95202E00EB

करनाल:करनाल के जैनी गांव में जन्मदिन की पार्टी में कहासुनी के बाद घर पर आकर दोस्त ने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बाइक को मौके ए वारदात पर छोड़कर फरार हो गया , वहीं चाकूओं से वार के बाद कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

20 साल के कुलदीप की चाकुओं से गोदकर हत्या उसी के दोस्त रविन्द्र ने कर दी, मामला करनाल के जैनी गांव का है , जहां एक जन्मदिन पार्टी में सभी दोस्त इक्कठे हुए , पार्टी चल रही थी, तभी रविन्द्र और कुलदीप की किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती है, कहासुनी बढ़ता देख दोस्तों की तरफ से मामला शांत करवाया जाता है। कुलदीप अपने घर आ जाता है तभी कुछ देर बाद रविन्द्र बाइक पर सवार होकर घर के बाहर कुलदीप को बाहर बुलाता है और वहाँ फिर से कहासुनी हो जाती है और कुलदीप की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी जाती है। आरोपी चाकू लेकर बाइक को वहीँ छोड़कर मौके से फरार हो जाता है। 2 – 3 गहरे घावों से कुलदीप की वहीं मौत हो जाती है।

फिलहाल पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। परिवार में मातम का माहौल क्योंकि एक जवान बेटे का साया परिवार के सिर से उठ गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए धर पकड़ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *