हादसा ,जाम ,बवाल और आगजनी। मामला यमुनानगर के साढोरा की है। हादसे से लेकर डंपर में आग लगाने तक कि सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है। कि कैसे डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचलता हुआ आगे निकल गया जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर बवाल काटा और बाइक सवारों को कुचलने वाले डंपर को आग के हवाले कर सड़क पर जाम लगा दिया।जानकारी के अनुसार हादसे में जिन दो दोस्तो की मौत हुई वो सरावा के रहने वाले है। एक युवक का नाम सचिन और दूसरे का नाम कमलजीत है। कमलजीत का सैलून है तो वही सचिन पेंट का काम करता है।
सचिन के ताऊ के लडके की रायपुर रानी बारात में जानी थी और सचिन इसी लिए अपने दोस्त कमलजीत की दुकान पर कुछ सामान लेने आया था।और इसी बीच ये दर्दनाक हादसा हो गया। शादी वाले घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। वही इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के सामने तीन मांगे रखी। उनका कहना था कि यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए, साथ ही साथ मृतक परिवारों को 25लाख की आर्थिक मदद दी जाए और भारी वाहनों का समय निर्धारित किया जाए।
साथ ही साथ इस हादसे को अंजाम देने वाले डंपर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इन मांगों को लेकर 6 घँटे से ग्रामीणों ने जाम लगाया हुआ है। वही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जाम खुलवाने के लिए बातचीत कर रहे है। लेकिन ग्रामीणों कहना है कि जब तक लिखित आश्वासन नही मिलता तब तक वो ऐसे ही जाम लगाकर बैठे रहेंगे।
करीब 6 घंटे के जाम के बाद भी जब जिला उपायुक्त मौके पर नही पहुंचे तो परिजनो ने जिला उपायुक्त के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की गई है की मृतक परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाए, भारी वाहनों का समय निर्धारित किया जाए और स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। जब तक लिखित में इन मांगों पर कोई आश्वासन नहीं मिलता तब तक ऐसे ही जाम लगा रहेगा।