कैथल की CIA-2 टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चेन्नई से हरियाणा व पंजाब में नशा सप्लाई करने वाले गुहला हल्के अंतर्गत आने वाले सलेमपुर गांव दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है..
CIA-2 परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया की उन्होंने गुप्त सूचना मिलती थी की दो आरोपी चेन्नई से पपीते के ट्रक में भारी मात्रा में चूरा पोस्त व अफीम लेकर आ रहे हैं… जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने फौरन नाकाबंदी की और जैसे ही ट्रक की तलाशी ली गई तो पपीते से भरे ट्रक में पुलिस को 27 किलो चूरा पोस्त व डेढ़ किलो अफीम मिली..
सीआईए इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा पूछताछ के लिए वोट से आरोपियों का रिमांड हासिल किया जाएगा जिसके बाद यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी कब से नशा सप्लाई कर रहे थे और कहां-कहां पहले उन्होंने नशा सप्लाई किया है !