April 21, 2025
death dead body murder
होडल के पथवारी मंदिर में  बीती रात हो रहे जागरण के समय बिजली का करंट लगने से एक 8 वर्षीय वंश नामक बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब होडल के पथवारी मंदिर में जागरण चल रहा था और मृतक वंश अपने जिला मथुरा से अपनी मां के साथ अपने मामा के घर आया हुआ था और मृतक वंश  अपने मामा और उसके बच्चों के साथ जागरण देखने के लिए मंदिर में गया ।  जैसे ही यह मंदिर के अंदर पहुंचा तो उसने मंदिर के  गेट को छुआ तो गेट में बिजली का करंट आ रहा था। उसी समय करंट से इस बच्चे की मौत हो गई । पुलिस ने मृतक बच्चे के मामा कुंवर चंद के बयान पर मंदिर के पुजारी और जनरेटर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।
पुलिस जांच अधिकारी अख्तर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि होडल के सरकारी अस्पताल के समीप रहने वाले कुंवरचंद ने पुलिस को शिकायत दी है कि दिनांक 4 अक्तूबर  की रात के समय लगभग 3:00 बजे मैं और मेरा चाचा सुभाष और मेरा भांजा वंश जो मेरी बहन के साथ गौतम नगर डाडरा थाना सदर  जिला मथुरा यू पी उनके घर आया हुआ था वह उसको भी साथ लेकर  जागरण देखने के  अपने चाचा सुभाष और भांजे के साथ होडल के पथवारी मंदिर पर गया।  लेकिन इस जागरण में बिजली के लिए जनरेटर लगाया हुआ था और जनरेटर की तार मंदिर के बाहर तक लाइटों  को जलाने के लिए लगाई हुई थी जो रास्ते में नंगी पड़ी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *