November 24, 2024
महम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज गांव अजायब  में आयोजित कार्यक्रम शिरकत की। कार्यक्रम राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता , अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार अनुराग डांडा व महम से युवा नेता विकास नेहरा ने शिरकत की ओर कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी और हरियाणा प्रदेश की मनहोर लाल की सरकार ने देश और प्रदेश में शिक्षा का बेड़ा गर्क कर विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है। उन्होंने राज्य में शिक्षा के सुधार के लिए प्रदेश की जनता से पांच साल मांगे।
उन्होंने कहा कि अभिभावक निजी स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर देंगे। सिसोदिया ने कहा कि हरियाणा सरकार के ये हाल हैं कि कोई भी किसी भी पार्टी का विधायक व मंत्री बनने से पहले जो व्यक्ति दो कच्चे कमरों में रहते थे, उसने अपने परिवार की तरक्की के लिए काम किये है। भवन निर्माण और अन्य कार्यों में ठेकेदारों से मंत्री पैसा खा रहे हैं।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 25 फीसदी बजट शिक्षा पर खर्च हो रहा है। देश के किसी राज्य में शिक्षा पर इतना पैसा खर्च नहीं किया जाता। दिल्ली में केजरीवाल सरकार दिल और दिमाग से काम कर रही है। वहां निजी स्कूलों को सरकारी स्कूल टक्कर दे रहे हैं। वहां कपड़ों में प्रेस करने वाले व्यक्ति का बेटा आज इंजीनियर है। 80 में से 32 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा पास की है।
हरियाणा में सरकारी स्कूल लगातार बंद करवाए जा रहे हैं और महंगे निजी स्कूलों को थाल सजाकर लूटने की छूट दी गई है। यदि किसी समाज को बर्बाद करना है तो स्कूल बंद कर दो, जिसकी भाजपा ने पूरी तैयारी कर रखी है। साल 2015 में यहां 10 लाख विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में पढ़ते थे और आज इन स्कूलों में सिर्फ आठ लाख विद्यार्थी हैं। प्रदेश के 2,000 स्कूलों में सिर्फ एक-एक शिक्षक है।
मनीष सिसौदिया ने कहा गुजरात मेरे प्रचार अभियान के दौरान एक चीज जो लोगों ने मुझसे बार-बार कही, वह यह थी कि उन्होंने भाजपा सरकार को काफी देख लिया. वे पूर्ण परिवर्तन चाहते हैं. जनता में आम धारणा यह है कि वे 27 साल के भाजपा शासन से ऊब चुके हैं.’सिसोदिया ने कहा कि छह दिन की यात्रा के आधार पर वह यह कह सकते हैं कि आप गुजरात में निश्चित तौर पर सरकार बनाने जा रही है और भाजपा का जाना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *