April 21, 2025
wheat gehun roting
हरियाणा सरकार इन दिनों पोषण महा मना रही है ताकि हरियाणा का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे.. वही गरीबों के लिए शुरू की गई अन्य योजना के लिए करोड़ों रुपयों का भंडारण किया गया सरकारी गेहूं अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़ गया.. हैरान करने वाली बात है कि गेहूं के कई स्टोक को तो बिना किसी क्रेट के सीधा जमीन पर ही रखा हुआ था.. जिस कारण बारिश का पानी गेहूं में गिरने की वजह गेहूं पूरी तरह से सड़ गई और सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ..
बताते चले की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही के कारण पूंडरी के गोदाम में रखा करीब 6.50 करोड़ कीमत का 3200 एमटी गेहूं अब मिट्टी बन गया है..यदि अधिकारी व कर्मचारी इस गेहूं को संभाल रखते तो 6.40 लाख गरीब लोगों को (5 किलो प्रति व्यक्ति हिसाब से) एक माह का राशन मिल जाता…लेकिन किसी भी कर्मचारी व अधिकारी ने इस और ध्यान नहीं दिया..गेहूं के लोथड़े बन गए और उसमें बदबू आने लगी है…गोदाम में रखे इस गेहूं को नॉन इशूबल यानि (एफसीआई को पीडीएस में देने लायक नहीं) घोषित कर दिया है।
 गेहूं क्यों खराब हुआ करोड़ों रुपए कीमत के गेहुं को खराब होने से बचाने की किस की जिम्मेदारी थी इसकी जांच कर दोषियों पर अब तक कोई भी कार्रवाई भी नहीं हुई है..इससे पहले खराब हुए गेहूं को अब ई-ऑक्शन करके सस्ते दामों पर प्राइवेट कंपनियों को बेचा जा रहा है..अधिकारियों व कर्मचारियों की इस लापरवाही सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगी है वहीं गरीबों के निवाले की भी दुर्गति हुई है..फूड एंड सप्लाई द्वारा अनाज मंडियों से गेहूं खरीद कर 2019-20 के सीजन में पूंडरी के गोदाम में खुले में भंडारण किया था..
बताते चले की इसकी देखरेख की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर की थी..लेकिन बारिश के मौसम में गेहूं को नुकसान से बचाने को कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए। एक नहीं 15 बार से भी ज्यादा बार खुले में रखे पर बारिश होती रही..यहां तक की अधिकारी व कर्मचारियों ने गेहूं को बचाने के लिए इनपर ठीक से तिरपाल तक नहीं ढकी जिस कारण सरकार का करोड़ों रुपए का गेहूं बर्बाद हो गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *