April 21, 2025
scam fraud

एक व्यक्ति ने दो बेटों व पत्नी के साथ मिलकर बिशन स्वरूप कालोनी में कार्यालय खोलकर लोगों को छह साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 1.62 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली।

निजामपुर गांव के रामकुमार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजी शिकायत में बताया कि पंजाब के अमृतसर के लहारका रोड निवासी मलूक सिंह उप्पल ने अपनी पत्नी भूपिंद्र कौर, बेटे गुरप्रीत सिंह व हरप्रीत उप्पल के साथ मिलकर 1 नवंबर 2010 को बिशन स्वरूप कालोनी स्थित आहुवालिया कांप्लेक्स में सर्वोत्तम ग्रुप आफ कंपनीज के नाम से कार्यालय खोला।

उक्त आरपितों ने कंपनी सरकार द्वारा अधिकृत बताकर उसे कागजात दिखाए और एफडी (फिक्स डिपोजिट) और आरडी (समावधि) खोलने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *