November 24, 2024
आज नगर निगम के अधिकारीयों और कर्मचारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक सीएम फ्लाइंग की टीम निगम पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। दरअसल नगर निगम के खिलाफ मिली एक शिकायत पर कार्यवाई करते हुए आज सीएम फ्लाइंग ने नगर निगम में रेड की। इस मौके पर टीम ने नगर निगम के अलग-अलग ऑफिसों से कई फाइलें व रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। टीम के सदस्यों ने टैक्स, NDC, इंजीनियरिंग ब्रांच, ME ब्रांच व सेनिटेशन ब्रांच समेत कई ब्रांच का निरीक्षण करके फाइलें खंगाल रही है। बता दें कि नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं।
पिछले दिनों पंचायत घर में हुई हाउस की बैठक में भी पार्षदों ने निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम की यह छापेमारी देखने को मिली। जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर उन्होंने यह औचक रेड की है। कुछ संदिग्ध फाइलों को कब्जे में लेकर उनकी जांच के बाद रिपोर्ट सीएमओ हरियाणा को भेज दी जाएगी। इसके इलावा जो लोग और पार्षद मौके पर शिकायत लेकर पहुंचे थे , उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निगम के अधिकारीयों को आदेश जारी कर दिए हैं।
वहीं इस मौके पर अंबाला नगर निगम वार्ड नंबर 10 के पार्षद मिथुन वर्मा भी निगम के अधिकारियों के खिलाफ अपनी शिकायत सीएम फ्लाइंग के अधिकारीयों के सामने लेकर पहुंचे। जहां पर उन्होंने निगम अधिकारीयों पर उनकी सुनवाई ना करने के आरोप लगाते हुए कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि नगर निगम में अगर पार्षदों की सुनवाई नहीं होती तो आम जनता की सुनवाई क्या होगी। उन्होंने बताया कि जनता की पानी की समस्या को लेकर उन्होंने लंबे समय से शिकायत निगम कार्यालय में सौंप रखी है , लेकिन अभी तक इस समस्या को लेकर कोई कार्यवाई निगम द्वारा नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *