नगर निगम ने कचरा प्रबंधन (बल्क वेस्ट जनरेटर प्रोसेसिंग) का चेकिंग अभियान शुरू किया है। निगम की दो टीमें शहर के विभिन्न होटल व मैरिज पैलेस में कचरा प्रबंधन (बल्क वेस्ट जेनरेटर प्रोसेसिंग) की व्यवस्था को देखने के लिए पहुंची। इस दौरान पांच मैरिज पैलेस में कचरा प्रबंधन व निस्तारण नहीं होता मिला। न ही यहां पर कचरे से खाद बनाने का काम किया जा रहा था। मौके पर अधिकारियों ने कचरा प्रबंधन नहीं होने पर पांच मैरिज पैलेस के चालान किए और निगम एक्ट के हिसाब से पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर एसआई अमित कांबोज की टीम ने जगाधरी जोन व एसआई गोविंद शर्मा की टीम ने यमुनानगर जोन में कार्रवाई की। एसआई अमित कांबोज के नेतृत्व में बनी एसआई प्रदीप दहिया, एएसआई सचिन कांबोज, हरप्रीत सिंह व होमगार्ड के जवानों की टीम ने वीरवार को बूड़िया रोड, रेलवे रोड व अग्रसेन चौक के पास विभिन्न पैलेस में जांच की। इस दौरान बूड़िया रोड स्थित एक पैलेस, रेलवे रोड पर डिंपल सिनेप्लेक्स के नजदीक व अग्रसेन चौक के नजदीक स्थित एक पैलेस में बल्क वेस्ट जनरेटर प्रोसेसिंग नहीं होता मिला।
न ही इन प्रतिष्ठानों में सूखा व गीला कचरा अलग अलग होना पाया गया और न ही गीले कचरे से खाद बनाने का कार्य मिला। हालांकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के सख्त आदेश हैं कि बल्क में कचरा उत्पादन वाले प्रतिष्ठान कचरा के प्रबंधन का काम करें। सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज ने बताया कि कचरे से खाद बनाने का काम तीनों मैरिज पैलेस में बंद मिला है। इस कारण तीनों के पांच-पांच हजार रुपये के चालान किए गए है।