मुख्यमंत्री मनहोर लाल के गांव निंदाना की छात्राओं ने स्कूल में अध्यापकों की कमी को लेकर स्कूल के मुख्य गेट पर जड़ा ताला।छात्राओं ने व अभिभावकों सहित ग्रामीणों ने स्कूल के गेट के सामने किया प्रदर्शन। मौके पर पहुचे खण्ड शिक्षा अधिकारी को छात्रों ने सुनाई खरी खोटी।छात्रों ने शिक्षा अधिकारी की एक नही सुनी और टीचरों की नियुक्ति के लिए अडींग रही।छात्रों ने बताया कि हमारे सरकारी स्कूल से अध्यापकों का तबादला कर दिया गया जिससे मुख्य विषय पढ़ाने के लिए अध्यापक नहीं रहे।मैथ इंग्लिश साइंस हिंदी ,जोगर्फ़ीआदि विषयों के अध्यापक ही नहीं रहे स्कूल में।
अधिकारी सिवाय आश्वासन के कुछ हल नही कर रहे।छात्रों व ग्रामीणों चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन करेंगे।जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।