हिसार जिले में आज सर्व खाप की मां पंचायत जाट धर्मशाला में दोपहर को शुरू हुई पंचायत के अध्यक्षता कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला ने की सोनाली की बेटी यशोधरा पुलिस सुरक्षा के बीच जाट धर्मशाला में पहुंची सोनाली के जीजा अमन पुनिया ने किसान आंदोलन में किसानों पर टिप्पणी करने पर फोगाट और ढाका परिवार की ओर से माफी मांगी इसके बाद यशोधरा ने अपनी मां की राजनीतिक विरासत अपनी मौसी को सौंपने की घोषणा की परिवार ने कुलदीप बिश्नोई पर इस हत्याकांड में संलिप्त होने के आरोप लगाए जिस पर खाप पंचायत ने कुलदीप को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा
अमन पुनिया ने कहा 6किसान आंदोलन में सोनाली ने किसानों के बारे में जो शब्द कहे थे उसके लिए मैं माफी मांगता हूं मैंने सोनाली को बड़ा समझाने का प्रयास किया परंतु उसने मुझ पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया सोनाली ने जो भी किसानों के बारे में बुरे शब्द गए हैं उसे किसानों की भावना को ठेस पहुंची है हमें इसके लिए खेद है
इसके बाद सोनाली के भाई रिंकू डाका वतन डाका और बेटी योशधरा ने महापंचायत में सोनाली की ओर से माफी मांगी रिंकू ने कहा कि सोनाली को हमने कहा कि यह तूने क्या कहा इसके बाद सोनाली ने कहा कि उसे सुधीर सागवान ने बोला था कि यह स्टेटमेंट दे
पूरे परिवार के माफी मांगने के बाद मंच से पुनाली के परिवार के सदस्यों ने कहा कि इस हत्याकांड में कुलदीप बिश्नोई की समरूपता क्योंकि जिस दिन सुनाली की हत्या हुई है उस दिन हमारा एक जानकार गोवा में ही था हमने उसे वहां पर फोन किया जब वहां पर पहुंचा तो उसने सुधीर सागवान से मुलाकात की उसे फिर से पूछे बिना इस परिचय ने कहा कि आपको कुलदीप जी ने भेजा है हमारा शक गहरा गया
मीटिंग के बाद सर्व खाप पंचायत के प्रधान टेकराम कंडेला ने कहा की फोगाट और ढाका परिवार सहानुभूति विचार करेगा परिवार समाज के साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहता है इसलिए परिवार को समाज के साथ जोड़ेगा खाप पंचायत ने कहा सीबीआई जांच प्रभावित नाउ इसलिए पीएम और सीएम से अनुरोध है कुलदीप बिश्नोई के मन में शंका है कुलदीप बिश्नोई अपना स्टैंड स्पष्ट करें क्योंकि वह संदेह के घेरे में है
इसके बाद यशोधरा ने मंच से घोषणा की वह माइनर होने के नाते अभी राजनीतिक विरासत संभालने के योग्य नहीं है इसलिए उसकी मौसी रुकेश पुनिया उसकी राजनीतिक विरासत होती है उस पर किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं है उसकी मुक्ति उसकी शुभचिंतक है जिस पर सर्व खाप पंचायत ने सहमति दी सर्व खाप पंचायत के टेकराम कंडेला ने कहा सोनाली के किसानों के खिलाफ दिए गए बयान पर खाक उसे माफ कर दिया और कुलदीप बिश्नोई को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहती है क्योंकि परिवार बार-बार इस हत्याकांड में कुलदीप पर आरोप लगा रहा है अब फोगाट परिवार 23 अक्टूबर को आदमपुर में अपने समर्थकों के साथ मीटिंग करेगा