फरीदाबाद में कल सुबह 11 बजे से आसमान से बरसात नहीं लोगों के लिए आफत बरस रही है जिसके चलते लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिसका एक उदहारण बीती रात देखने को मिला। पुलिस ने बीते रात एक सराहनीय कार्य करते हुए एक डॉक्टर की उस वक्त मदद की जब उनकी कार पूरी तरह से बाईपास रोड पर पानी में डूब चुकी थी। पुलिस पीड़ित के साढ़े तीन बजे कॉल करने के सिर्फ 3 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई और रास्तों से अनजान कार में फंसे डॉक्टर की जान बचा ली।इस घटना के बाद जहां पीड़ित डॉक्टर फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं तो वही फरीदाबाद पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी बता रही है।
डॉ अरविंद जैसे तैसे खिड़की खोल कर गाड़ी की छत पर चढ़े और वहां से उन्होंने इमरजेंसी नंबर डायल किया। पुलिस को जैसे ही इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई तो थाना सराय से हवलदार नरेंद्र और एसआई भगवान थाना प्रभारी की गाड़ी लेकर मात्र 3 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए जिन्होंने सतर्कता और बुद्धिमता से डॉ अरविंद को बाहर सुरक्षित निकाल लिया। इसके पश्चात पल्ला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस टीम ने जेसीबी बुलवाकर डॉक्टर की गाड़ी को बाहर निकाला।
डॉ अरविंद ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह 2 महीने बाद दिल्ली वापिस आए थे और बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण वह रास्ता भटक गए और उनकी गाड़ी गलत रास्ते पर चली गई थी। उनकी गाड़ी पूरी तरह से डूब चुकी थी और मदद मांगने पर सराय तथा पल्ला थाने की टीम मात्र 3 मिनट में उनके पास पहुंच गई जिन्होंने बहुत ही बहादुरी से उनकी मदद करते हुए उन्हें वहां से सकुशल बाहर निकाल लिया जिसके चलते वह फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद करता हूँ।